India vs England- मैं अपने खेल और चुनौतियों का मजा ले रहा हूं: Moeen Ali
मुझे पता है कि खेल में अच्छे और बुरे दोनों ही दिन आएंगे. इसलिए मैं अब किसी दबाव में नहीं हूं: Moeen Ali
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) लॉर्ड्स टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह अब अपने खेल का खुद पर दबाव लेना नहीं चाहते और हर पल को एंजॉय कर रहे हैं. मोईन अली ने भारत के खिलाफ मैच के चौथे दिन दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड की मैच में दमदार स्थिति में ला दिया है. उन्होंने अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया.
मैच खत्म होने के बाद वह चौथे दिन की खेल समीक्षा के लिए वर्चुअल माध्यम से मीडिया से रू-ब-रू होने आए. उन्होंने कहा, 'मैं अपने खेल से खुश हूं. मैं अब इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा और खेल का पूरा मजा ले रहा हूं.'
उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि बुरे दिन भी आएंगे और अच्छे दिन भी. मैं बस इस सीरीज का हिस्सा बनना चाहता था और विकेट लेने के साथ कुछ रन बनाना चाहता था. मैं अपने क्रिकेट का मजा ले रहा हूं और सामने आने वाली चुनौतियों का भी.'
इसके अलावा उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के रुख पर बात करते हुए कहा कि यह टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. उन्होंने कहा, 'दोनों टीमें शानदार स्थिति में हैं. यह क्रिकेट का शानदार खेल है. मैं समझता हूं कि यहां 220-230 से ऊपर का स्कोर हमें मुश्किल में डाल सकता है. लेकिन इसे हासिल करना असंभव नहीं होगा.'
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'हम कप्तान जो रूट पर ही निर्भर रहना नहीं चाहते हैं. मैं और टीम के बाकी सभी खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहते हैं.'
COMMENTS