Advertisement
India vs England- अगर टीम इंडिया को Cheteshwar Pujara पर भरोसा नहीं तो वह किसी और को आजमा सकती है: Sunil Gavskar
सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अपने खेल पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. वह इसी से कामयाब हुए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों दबाव में हैं. बीते कुछ समय से इस दिग्गज बल्लेबाज की आलोचनाएं हो रही हैं कि वह कमजोर गेंदों के खिलाफ भी रन नहीं बनाते हैं, जिससे टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. लेकिन दुनिया के महान टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस बल्लेबाज के स्टाइल को अपना समर्थन दिया है और कहा कि यही उनकी खेलने की शैली है और इसी से वह कामयाब हुए है और भारत को भी कई मौकों पर उनकी शैली के चलते जीत मिली है.
हालांकि गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने यह भी कहा कि अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगता है कि उनका खेलने का तरीका काम नहीं कर रहा है तो वह 'किसी और' को आजमा सकते हैं. पुजारा का मजबूत डिफेंस और तकनीक उनके खेल की पहचान है. इसी के दम पर वह एक छोर को संभाले रखते (Sunil Gavaskar Praise Cheteshwar Pujara) हैं. लेकिन पिछले कुछ टेस्ट में फ्लॉप होने के चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन के चलते उन्हें आलोचनाओं का खूब सामना करना पड़ा है. 72 वर्षीय सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वर्चुआल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'पुजारा ने एक निश्चित तरीके से खेलने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई है.'
उन्होंने कहा, 'पुजारा को अपने उस तरीके पर विश्वास रखना होगा. अगर टीम को उसके तरीके पर भरोसा नहीं है तो वे किसी और को आजमाने की सोच सकते हैं.'
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'लेकिन इस तरीके ने उसके लिए काम किया है, यही तरीका भारत के काम आया है. वह एक छोर पर डटे रहते हैं, जबकि शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के पास दूसरे छोर पर शॉट खेलने का मौका होता है क्योंकि उसे पता है कि एक छोर पर मजबूत खिलाड़ी खड़ा है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें अपने ऊपर विश्वास रखना होगा और उस तरीके से खेलना जारी रखना होगा, जिसे वह सर्वश्रेष्ठ समझते हैं क्योंकि वर्षों से उन्होंने भारत के लिए शानदार काम किया है.'
पुजारा डब्ल्यूटीसी के दो साल के पिछले चक्र के दौरान एक भी शतक नहीं जड़ा पाए और इस दौरान 30 से कम की औसत से रन बनाए हैं. पुजारा बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England Test Series) नॉटिंघम में शुरू हो रही 5 मैचों की सीरीज के दौरान खेलते नजर आएंगे.
(इनपुट: एजेंसी)
COMMENTS