Advertisement

India vs England: सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में नंबर 3 हुए James Anderson, Anil Kumble को पछाड़ा

India vs England: सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में नंबर 3 हुए James Anderson, Anil Kumble को पछाड़ा

जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल को अपना 620वां शिकार बनाकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में नंंबर 3 गेंदबाज बन गए.

Updated: August 6, 2021 9:31 PM IST | Edited By: Arun Kumar
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने नॉटिंघम टेस्ट में भारत के खिलाफ एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. भारत के खिलाफ (IND vs ENG Trent Bridge, Nottingham) खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने आज जैसे ही केएल राहुल (KL Rahul) को आउट किया, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 620वां शिकार पूरा कर लिया. अब वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड तोड़कर यहां अपना नाम स्थापित किया.

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट कर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो इस सूची में एंडरसन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो अभी भी खेल रहे हैं. बाकी के 4 गेंदबाज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल उनसे अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाजों की बात करें तो ये दोनों भी स्पिन गेंदबाज हैं. नंबर एक पर श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) का नाम सबसे ऊपर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अपना 163वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मैच से पहले एंडरसन के नाम 617 विकेट थे, शुक्रवार को उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन उन्हें अपने 620वें विकेट के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ा. उनका 620 विकेट दो मौकों पर इंग्लैंड के फील्डरों ने अपने हाथ से छिटका भी दिया था.

दोनों ही मौकों पर केएल राहुल का कैच पहले डॉमनिक सिब्ले और फिर कप्तान जो रूट ने छोड़ा था. दोनों ही मौकों पर स्लिप में गए ये दोनों आसान कैच थे. इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने यहां अपनी पहली पारी में 278 रन बनाकर इंग्लैंड पर 95 रन की बढ़त बनाई, जबकि इंग्लैंड की टीम मात्र 183 रनों पर ढेर हो गई थी.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement