Virat Kohli © Getty Imagesइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम के पास भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास योजना है जिनका 2014 में पिछला इंग्लैंड दौरा बेहद ही निराशाजनक रहा था। कोहली ने उस दौरे की 10 पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाये थे।
मैं कोहली की आंख में भूख और आग देखता : सचिन तेंदुलकर
रूट ने कहा, ‘‘हमारे नजरिये से देखें तो हम चाहेंगे कि वह वैसा ही प्रदर्शन करे लेकिन हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है और उसकी क्षमता क्या है। उसने पिछले कुछ वर्षों में लंबा सफर तय किया है खास कर इस प्रारूप में। हमें लगता है कि उसके लिए हमारे पास मजबूत योजना है लेकिन जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिलाफ खेलते हैं तो उसके पास इसका जवाब होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इंग्लैंड के बहुत सारे प्रशंसक उसे खेलते देखना पसंद करते हैं। हमें पता है कि उसने दुनिया भर में खुद को साबित किया है लेकिन हम उसे रोकने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम पूरी टीम पर दबाव बनाये।’’
पढ़ें:- बर्मिघम टेस्ट से पहले 5 सवालों में उलझे हैं कप्तान कोहली
टीम में स्पिनर आदिल राशिद के चयन पर उठे सवाल पर कप्तान उसके साथ खड़े दिखे। रूट ने कहा, ‘‘राशिद की आलोचना से हमें फर्क नहीं पड़ता। वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उम्मीद है कि मैच में भी बेहतर गेंदबाजी करेगा। जाहिर है मैं उसके चयन के पक्ष में था और मुझे लगता है कि वह स्पिन के मामले में आक्रामक विकल्प है। आलोचना की बात करें तो लोगों की अपनी राय हो सकती है लेकिन मुझे लगता है कि यह उसके साथ थोड़ी नाइंसाफी है।’’
हरफनमौला मोईन अली की जगह राशिद को तरजीह देने पर उन्होंने कहा, ‘‘ पिच को देखकर हमने एक स्पिनर को खिलाने का फैसला किया और वह राशिद है। राशिद और मोईन दोनों टीम में विविधता लाते हैं लेकिन भारतीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या देखकर हमें लगा कि राशिद काफी आक्रामक विकल्प है।’’
पढें:- पहले टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में किसको मिलेगी जगह ?