IND vs ENG: डरहम की मुख्य पिच पर टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, Rishabh Pant ने भी चलाया बल्ला
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो टि्वटर पर साझा किया है.
इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का 5 टेस्ट की सीरीज का मिशन शुरू होने में अब करीब एक सप्ताह का समय ही बचा हैं. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England Test Series) हर मोर्चे पर अपनी कमर कसने की तैयारी कर रही है.
इन दिनों टीम इंडिया डरहम में प्रैक्टिस कर रही है और मंगलवार को उसने डरहम क्रिकेट मैदान की मुख्य पिच (सेंटर पिच) पर अपने खेल का अभ्यास किया. भारतीय टीम के लिए और भी राहत की बात है कि हाल ही में कोरोना वायरस से उबर चुके उसके युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट में अभ्यास किया.
https://twitter.com/BCCI/status/1420003724857118743?s=20
BCCI ने एक ट्वीट में कहा, 'टीम इंडिया वापस एक साथ आ गई है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने डरहम क्रिकेट क्लब में मुख्य पिच पर अभ्यास किया.'
https://twitter.com/BCCI/status/1420003860547047442?s=20
बीसीसीआई ने टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), लोकेश राहुल (KL Rahul), उनके कर्नाटक टीम के साथी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और कप्तान कोहली (Virat Kohli) की नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए तस्वीरें साझा कीं.
https://twitter.com/BCCI/status/1420026881236156432?s=20
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी नेट सत्र में बल्लेबाजी की. भारतीय टीम ने इससे पहले काउंटी एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था, जो ड्रॉ समाप्त हुआ था. इस अभ्यास मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और रहाणे शामिल नहीं हुए थे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगा.
इस प्रैक्टिस सत्र के दौरान भारतीय टीम ने अपनी थ्रो की ताकत परखने के लिए मौज मस्ती भरी फील्डिंग ड्रिल भी की, जिसमें खिलाड़ियों को किसी भी एक हाथ से गेंद पकड़ने के बाद दूसरे हाथ से उसे थ्रो करना था. बीसीसीआई ने इस ड्रिल का एक वीडियो भी टि्वटर पर साझा किया है.
COMMENTS