Advertisement

कप्‍तान विराट कोहली बोले- नॉटिंघम टेस्‍ट तक फिट हो जाउंगा

कप्‍तान विराट कोहली बोले- नॉटिंघम टेस्‍ट तक फिट हो जाउंगा

इंग्‍लैंड के ि‍खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच 18 अगस्‍त से नॉटिंघम में खेला जाएगा।

Updated: August 13, 2018 12:46 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  ने आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कमर दर्द के साथ बल्लेबाजी की लेकिन उन्होंने भरोसा जताया है कि नॉटिंघम में 18 अगस्त से होने वाले अगले मैच से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-2nd-test-no-1-test-team-india-routed-at-lords-batsmen-disappoint-735103"][/link-to-post]

भारत लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 159 रन से आज हार गया।

कोहली ने दूसरी पारी में 29 गेंदों में मात्र 17 रन बनाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने चाय के ब्रेक से कुछ देर पहले उछाल लेती गेंद पर कोहली को शॉर्ट लेग पर ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया।

कोहली ने कहा, ' यह पीठ के निचले हिस्से का मामला है, जो फिर से उभर गया है। यह काम के अधिक बोझ और मेरे द्वारा अधिक मैच खेलने के चलते हुआ है।'

उन्होंने कहा, ' अभी पांच दिन हैं। मुझे भरोसा है कि मैं पांच दिन में ठीक हो जाऊंगा।'

गौरतलब है कि कोहली ने पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में 149 जबकि दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। हालांकि बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में भारत को 31 रन से हार मिली थी। पांच मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम 2-0 से आगे हो गई है।
Advertisement
Advertisement