Advertisement

हमें पता था कि हमारे पास जीत का मौका है : विराट कोहली

हमें पता था कि हमारे पास जीत का मौका है : विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच खेला जा रहा नॉटिंघम टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ।

Updated: August 8, 2021 10:40 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने की वजह से मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम को पता था कि आज उनके पास जीतने का मौका है।

इंग्लैंड ने भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया था और टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 52 रन बनाए थे तथा उसे जीत के लिए और 157 रनों की जरूरत थी। लेकिन पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और भारत की जीतने की संभावना धूमिल हो गई।

कोहली ने कहा, "हमने तीसरे और चौथे दिन बारिश की उम्मीद की थी लेकिन बारिश पांचवें दिन हुई। हम यहां खेलने का आनंद ले रहे थे। हम मजबूत शुरुआत करना चाहते थे। पांचवें दिन हमें पता था कि हमारे पास मौका है। हमें लगा कि हमने मैच में पकड़ बना ली है। पहली पारी में बढ़त लेना महत्वपूर्ण था, लेकिन शर्म की बात है कि हम पांचवें दिन मैच को खत्म नहीं कर सके।"

उन्होंने कहा, "हम सिर्फ मैच बचाने के लिए नहीं खेलना चाहते थे। हमारा लक्ष्य इसे जीतना था। हमने जो बढ़त ली थी वो काफी महत्वपूर्ण थी। पिच की स्थिति और तेजी देखी जा सकती थी, लेकिन इस टीम ने लय बनाए रखी। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज हमेशा ब्लॉकबस्टर होती है और हम अगले टेस्ट के लिए तैयार हैं।"

नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की अंक प्रणाली के तहत दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले। खराब मौसम के कारण पहले टेस्ट में संभावित 450 ओवरों में से 250 से कुछ अधिक ओवर ही फेंके जा सके।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement