×

जहीर बोले- पिच से मदद नहीं मिली तो जूझते हुए नजर आएंगे एंडरसन

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 1 अगस्‍त से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Zaheer khan with James Anderson

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का कहना है कि इंग्‍लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेेेेम्‍स एंडरसन अब उस दौर में पहुंच गए हैं जहां उन्‍हें विकेट निकालने के लिए पिच से मदद चाहिए। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 1 अगस्‍त से 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladesh-vs-west-indies-2nd-odi-mashrafe-mortaza-says-we-are-not-learning-from-our-mistakes-729343″][/link-to-post]

इस सीरीज में भारतीय बल्‍लेबाजों के लिए एंडरसन से निपटना बड़ी चुनौती होगी। एंडरसन पिछले कुछ महीनों से चोटिल हैं और वे फिट होने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल में एंडरसन ने कहा था कि वो भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्‍होंने कहा था कि वो इस सीरीज के लिए पिछले 3 महीने से तैयारी कर रहे हैं।

एंडरसन कंधे की चोट से उबर रहे हैं। वो भारत के खिलाफ 5 टेस्‍ट खेल पाएं इसको लेकर अब भी सवाल है। हालांकि हमेशा की तरह सीरीज शुरू होने से पहले मेजबानों की ओर से अब माइंडगेम शुरू हो चुका है।

‘पिच से मदद मिलने पर एंडरसन खतरा बन सकते हैं’

वेबसाइट मिड डे डॉट कॉम के मुताबिक जहीर खान ने कहा, ‘एंडरसन करियर के उस दौर में पहुंच गए हैं, जहां उन्हें पिच से मदद चाहिए। अगर पिच में उनके लिए मदद हुई तो वो खतरा बन सकते हैं, लेकिन उनके लिए मदद नहीं हुई तो हो सकता है दो टेस्ट मैच के बाद टीम में उनके जगह पर भी सवाल उठने लगे।’

भारत के खिलाफ चुनौती का है इंतजार : एंडरसन

इंग्‍लैंड की मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज के रूप में शामिल जेम्‍स एंडरसन ने हाल में कहा था कि उन्‍हें भारत के खिलाफ चुनौती का इंतजार है। उन्‍होंने कहा था कि टेस्‍ट सीरीज में इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा। उन्होंने कहा, ‘हम पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी है क्योंकि हम सीनियर खिलाड़ी हैं। मेरी स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अच्छी साझेदारी रही है और हम उस तालमेल को आगे भी कायम रखना चाहेंगे।’

trending this week