@cricketirelandIND vs IRE 2nd T20I match Live Streaming: हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान जब आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी T20I मैच में उतरेंगे तो उनकी नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। डरबन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान आयरलैंड पहले मैच में मिली हार का बदला लेने की फिराक में होगी। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम आयरिश टीम को 7 विकेट से हराने में सफल रही थी जिसमें दीपक हुड्डा ने शानदार 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में उमरान मलिक का डेब्यू हुआ लेकिन वो सिर्फ 1 ओवर ही फेंक सके जिसमें 14 रन खर्च किए। अब दूसरे मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यहां जाने भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे T2oI से जुड़ी सभी जानकारी
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा T2oI मैच कब खेला जाएगा?
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा T2oI मैच मंगलवार, 28 जून को डबलिन (मलाहाइड) में खेला जाएगा।
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा T2oI मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा T2oI मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे T2oI मैच का प्रसारण किस चैनल पर होगा।
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे T20I मैच का भारत में सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे T20I मैच की लाइव स्ट्रिमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे T20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध रहेगी।
स्क्वॉड
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
आयरलैंड: एंडी बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।