आज भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने रविवार को खेले गए मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने वह मुकाबला 7 विकेट से जीता था। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की कोशिश आयरलैंड के सफाए की होगी।
बीते मैच में बारिश का साया नजर आया। वह मैच 12-12 ओवर का खेला गया। भारत ने 109 रन के लक्ष्य को 9.2 ओवर में हासिल कर लिया था। बीते मैच में रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से पारी की शुरुआत करने नहीं आए थे। ऐसे में उम्मीद है कि आज नए सलामी बल्लेबाज को आजमाया जा सकता है। राहुल त्रिपाठी या संजू सैमसन अंतिम 11 में जगह बना सकते हैं।
इशान किशन के साथ त्रिपाठी या सैमसन को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बात की जाए अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी फॉर्मेट पर तो स्पिन में अक्षर पटेल के साथ अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल होंगे। तेज गेंदबाजी के लिए भी आज नए खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है, कश्मीर के रहने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह अर्शदीप सिंह को खिलाया जा सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दिग्गज खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को दी जाएगी।
भारत की संभावित टीम प्लेइंग XI
इशान किशन , राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल