भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में रविवार, 26 जून को खेला जाएगा। इंग्लैंड दौरे से पहले यह टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ जोर-आजमाइश करेगी। टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के नाम है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस को पहली ही बार में इंडियन प्रीमियर लीग जितवाने में अहम भूमिका निभाई। पंड्या ने न सिर्फ बतौर कप्तान कमाल का काम किया बल्कि बल्ले और गेंद से भी प्रभावी खेल दिखाया।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय सिलेक्टर्स सभी विकल्पों को आजमाना चाहते हैं ताकि एक मजबूत टीम तैयार हो सके।
भारत और आयरलैंड के मुकाबले की बात करें तो आयरलैंड की टीम में दो अनकैप्टड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्टीफन डोहनी और तेज गेंदबाज कॉनर ओल्फर्ट। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन्हें रविवार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है।
आयरलैंड की संभावित एकादश
पॉल स्टर्लिंग, एंडी बेलबिरनी (कप्तान), गैरथ डेलनी, कर्टिस कैम्फर, हैरी टैकटर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रायन, मार्क एडिअर, क्रेग यंग, जॉश लिटिल
दूसरा सवाल यह है कि क्या भारत नए खिलाड़ी को आजमाएगा। हार्दिक ने कहा है कि वह टीम अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरेगी। ऐसे में क्या उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है।
भारत की संभावित एकादश
इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल