India vs New Zealand, 1st Test: पूर्व दिग्गज लक्ष्मण ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के शॉट पर उठाए सवाल
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे कानपुर टेस्ट के पहले दिन काइल जेमीसन के खिलाफ शॉर्ट लेंथ गेंद पर आउट हो गए।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के पहले दिन शॉर्ट गेंद पर आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के खराब शॉट खेलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो एक ही गलती बार-बार कर रहे हैं।
रहाणे काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) की गेंद पर कट शॉट खेलते समय बोल्ड हो गए थे। लक्ष्मण ने ये सवाल कप्तान के 35 रन पर आउट होने के बाद उठाए, जो कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन अच्छी शुरुआत करने में असफल साबित हुए।
हांलाकि, रहाणे बल्लेबाजी करते हुए अच्छे दिख रहे थे। वो लंच के बाद, शुभमन गिल (Shubman Gill) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे, लेकिन जल्द ही जैमीसन की एक गेंद पर रहाणे भी चलते बने।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए लक्ष्मण ने कानपुर के मैदान पर रहाणे द्वारा खेले गए शॉट पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, "जब अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए तो काइल जैमीसन उन्हें शॉर्ट-पिच गेंद फेंकते रहे। हम जानते हैं कि रहाणे के पास शॉर्ट-पिच गेंद के खिलाफ केवल एक विकल्प है, जो कि पुल शॉट खेलना है, लेकिन ये एक खराब शॉट था, जिस पर वो आउट हो गए।"
COMMENTS