कानपुर टेस्ट: कीवी पेसर जेमीसन ने कहा- पहले दिन भारत हमसे आगे, कल सुबह चाहिए होगी अच्छी शुरुआत
कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.2 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट झटके।
भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) ने माना कि मेजबान उनसे आगे हैं और खेल में बढ़त हासिल करने के लिए कीवी टीम को दूसरे दिन सुबह अच्छी शुरुआत करनी होगी।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर (75) और रवींद्र जडेजा (50) अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले दिन की शुरुआत में शुबमन गिल ने 93 गेंदो पर 52 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 63 गेंदो पर 35 रन बनाए। वहीं जेमीसन ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.2 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट झटके।
स्टंप के बाद जेमीसन ने कहा, "जल्दी स्विंग मिला और गेंद थोड़ा ऊपर और नीचे रही। पिछले कुछ महीने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था। मैदान में वापस आकर अच्छा लगा।"
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि नई गेंद कल सुबह थोड़ी स्विंग करेगी और हम उन्हें पर बढ़त हासिल कर लेंगे। मुझे लगता है कि भारत थोड़ा आगे है। हम काफी अच्छा खेली। कल सुबह की अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी।"
COMMENTS