×

कानपुर टेस्ट: तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे ऋद्धिमान साहा, केएस भरत ने संभाला विकेटकीपिंग का जिम्मा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन बिना विकेट खोए 129 रन स्कोर बना लिया था।

टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। और उनकी जगह केएस भरत (KS Bharat) ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

दरअसल साहा को गर्दन में तकलीफ की वजह से तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए ये अपडेट दिया।

बोर्ड के आधिकारिक बयान के मुताबिक, “ऋद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है। केएस भरत उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे।”

37 साल के साहा का करियर इंजरी से भरा रहा है। न्यूजीलैंड से खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें युवा विकेटकीपर रिषभ पंत पर प्राथमिकता दी गई है। हालांकि उनकी बल्लेबाजी में खास प्रभाव देखने को नहीं मिला है। साहा ने पहली बार में मात्र एक रन बनाया।

trending this week