न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का भविष्य उज्जवल है। पृथ्वी ने बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन टीम की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 66 रन की पारी खेली। बोल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने सुना कि वह 17 साल का है, मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। वह काफी अच्छा खेला। मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी स्विंग हो रही थी और ऐसा नहीं लगा कि वह इससे परेशान है। वह उन खिलाड़ियों में शामिल है जिनका भविष्य उज्जवल है लेकिन पहली बार देखकर उससे काफी प्रभावित हूं।’’ मैच में पांच विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने कहा कि मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है।
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यहां के हालात में खुद को ढाल पाना अच्छा रहा। आज दोपहर बाद काफी ज्यादा गर्मी नहीं थी लेकिन मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है।’’ बोल्ट ने कहा कि पारी की शुरुआत में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पहले पावरप्ले में दो या तीन विकेट हासिल कर लेते हो तो इससे विरोधी टीम पर दबाव डाला जा सकता है और मैच में दबदबा बनाया जा सकता है। लेकिन वे अच्छा खेले।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हुए गलती की गुंजाइश काफी कम होती है। [ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ के शानदार प्रदर्शन की मदद से बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने न्यूजीलैंड को 30 रनों से हराया]
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि एक अच्छी फार्म में चल रही टीम को हराकर उलटफेर करें। आपको हमेशा सटीक होना होगा, गलती की गुंजाइश काफी कम है। बल्लेबाज काफी प्रतिभावान हैं, वे बाउंड्री लगाना पसंद करते हैं और वे आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंदों पर भी बाउंड्री लगा सकते हैं। इसलिए सटीकता होनी चाहिए।’’ दूसरा अभ्यास मैच कल मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में ही खेला जाएगा।