भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खास होने वाला है। कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड सीरीज में ब्रेक से पहले सोमवार को जीत हासिल सीरीज सील करना चाहेंगे। निलंबन के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या के लिए भी वापसी का मौका हो सकता है।
बीसीसीआई ने कोहली के बोझ को कम करने के लिए भारतीय कप्तान को तीसरे वनडे के बाद आराम देने का फैसला लिया है। बोर्ड ने निलंबित किए गए हार्दिक पांड्या को भी न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने की इताजात दे दी।
सभी की नजरें तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या को शामिल करने पर टिकी होंगी। टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक को अस्थाई निलंबन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद वह टीम में वापसी कर सकते हैं।
कप्तान कोहली पहले ही कह चुके हैं कि हार्दिक की मौजूदगी टीम को मजबूती और संतुलन देती है। हार्दिक के विकल्प विजय शंकर उपयोगी क्रिकेटर हैं लेकिन वो ‘एक्स फैक्टर’ नजर नहीं आया। विजय शंकर को दूसरे वनडे में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी दी गई जो दर्शाता है कि वह अब भी अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं।
विजय शंकर की तुलना में हार्दिक तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। विजय शंकर जिन तीन वनडे मैचों में खेले उनमें वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने में नाकाम रहे। पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और बीच के ओवरों में रन जुटाने में उनकी भूमिका अहम हो सकती है जैसा कि कप्तान चाहते हैं।