×

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड भेजे जाने पर उठाए सवाल

पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार्दिक की न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं।

Hardik Pandya of India celebrates with Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को टीम इंडिया को ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या पर लगाया गया निलंबन हटाने का फैसला लिया। एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया था।

गुरुवार को हार्दिक और राहुल का निलंबन खत्म करने का फैसला लेते हुए उनको न्यूजीलैंड में टीम इंडिया से जुड़ने की इजाजत दे दी गई जबकि राहुल को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया गया। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार्दिक की न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं।

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ”सवाल यह उठता है कि आखिर हार्दिक पांड्या को निलंबित किसलिए किया गया था। बिना किसी सुनवाई के यह निलंबन खत्म कैसे किया गया। लेकिन वो सबकुछ भूल जाइए।”

गावस्कर ने कहा, ”हार्दिक पांड्या विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी होंगे। यह अच्छी बात है वह न्यूजीलैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे लेकिन उसके बाद विजय शंकर का क्या होगा। पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने कोई बुरा प्रदर्शन तो नहीं किया। अब उनकी पोजिशन क्या रहेगी, हार्दिक पांड्या के आने के बाद उनको भारत वापस भेज दिया जाएगा।

न्यूजीलैंड में टीम के साथ विजय शंकर को बनाए रखने पर गावस्कर ने कहा, ”मुझे मालूम है कि बीसीसीआई के पास इतने पैसे हैं कि वह 20-30 खिलाड़ियों का खर्चा आराम से उठा सकती है। ऑस्ट्रेलिया में हमने 19 खिलाड़ियों का स्क्वॉड देखा। मुझे लगता है जितनी जल्दी इस मामले का निबटारा किया जाएगा उतनी ही जल्दी यह सबके लिए अच्छा होगा।

trending this week