भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मुकाबले के पहले दिन का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच के पहले बिना एक भी गेंद का खेल हुए लंच की घोषण कर दी गई।
विराट कोहली (Virat Kohli) और केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीमों का मुकाबला देखने को बेताब क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। हालांकि कई फैंस इस पूरी स्थिति के हास्यापद पहलू को देखकर मीम्स के जरिए आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल ये दूसरा मौका है जब कोई बड़ा आईसीसी मैच या टूर्नामेंट इंग्लैंड के अनिश्चित मौसम की भेंट चढ़ा है। साल 2019 विश्व कप के दौरान भी कई मैच बारिश के चलते रद्द हुए थे। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच भी बारिश से प्रभावित हुए था। दो दिन तक चले उस मुकाबले में जीती कीवी टीम की हुई थी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला आज से शुरू होना है लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाला जिस कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका है।
भारत ने गुरूवार को ही इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में घोषणा की थी जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया।
इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने जहां हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था जबकि भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले से पहले अभ्यास मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला।