साल 2012-13 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेली गई आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पाक टीम की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जुनैद खान (Junaid Khan) का मानना है कि ये दोनों देश जब भी आमने-सामने होते हैं तो खिलाड़ी दबाव में खेलना सीखते हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान जुनैद खान (Junaid Khan) ने कहा, “अगर आपको प्रेशर हेंडल करना सीखना है तो आपको भारत के खिलाफ खेलना होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान दोनों ही टीमों पर काफी दबाव रहता है. महौल काफी शानदार होता है.”
“मुझे नहीं लगता कि ये दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलने वाले हैं. मौजूदा माहौल को देखकर समझा जा सकता है आने वाले समय में इसकी संभावना नहीं है.”
जुनैद खान (Junaid Khan) ने कहा, “जब साल 2012-13 में मैंने भारत का दौरा किया था तो मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मुझे समझ में आया कि दबाव का सामना कैसे करना है. लिहाजा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों देशों के लोगों को भी काफी खुशी होगी.”
बता दें कि मौजूदा वक्त में दोनों देशों के बीच खराब रिश्तों के चलते ये मुल्क केवल आईसीसी के इवेंट में ही आमने-सामने आते हैं. टी20 विश्व कप, 50 ओवरों के विश्व कप, चैंपियन ट्रॉफी के अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मैच संभव है.