Advertisement

Asia Cup 2020: सौरव गांगुली के दावे को PCB ने बताया झूठ, कहा- 3 मार्च को होगा वेन्‍यू को लेकर फैसला

भारत द्वारा पाकिस्‍तान जाकर क्रिकेट खेलने से मना करने पर एशिया कप के वेन्‍यू को लेकर विवाद चल रह है.

Asia Cup 2020: सौरव गांगुली के दावे को PCB ने बताया झूठ, कहा- 3 मार्च को होगा वेन्‍यू को लेकर फैसला
Updated: March 1, 2020 8:04 AM IST | Edited By: Sandeep Gupta

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बेशक शुक्रवार को यह कह दिया हो कि इस साल एशिया कप (Asia Cup 2020) दुबई में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को साफ कहा है कि इस संबंध में फैसला लेने का अधिकारी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को है और वही फैसला लेगी कि यह टूर्नामेंट इस साल कहां खेला जाएगा।

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है। इसलिए इस बार यह एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। पीसीबी के एक अधिकारी ने से कहा कि पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है, लेकिन एसीसी इस पर फैसला लेगी और सभी देशों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।

पीसीबी अधिकारी ने कहा, "टूर्नामेंट की जिम्मेदारी एसीसी के जिम्मे है और इसलिए एशिया कप 2020 का स्थल स्थानांतरित करने का अधिकार सिर्फ इसी संस्था को है। एसीसी की बैठक दुबई में नजमुल हसन की अध्यक्षता में तीन मार्च को होनी है और इसी में सभी देशों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा कि एशिया कप कहां होगा।"

गांगुली ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था, "एशिया कप दुबई में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे।"

इस एशिया कप की मेजबानी वैसे पाकिस्तान को करनी थी लेकिन भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement