×

मोहाली वनडे में टीम इंडिया को मिलेगी हरी घास वाली पिच!

बुधवार को सुबह 11.30 बजे शुरू होगा मैच

रोहित शर्मा और धोनी (साभार- पीटीआई)
रोहित शर्मा और धोनी (साभार- पीटीआई)

धर्मशाला की हरी-भरी घास पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सरेंडर के बाद एक बार फिर उसके बल्लेबाजों का सामना हरी पिच से होने वाला है। खबर है कि जिस पिच पर बुधवार को मोहाली वनडे खेला जाना है उस पर हरी घास है। हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि पिच से घास हटाई जाएगी या फिर उसे वैसा ही रखा जाएगा। अगर पिच पर हरी घास छोड़ दी गई तो टीम इंडिया को पहले वनडे की तरह मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम महज 112 रनों पर सिमट गई थी। भारत के शुरुआती 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। कप्तान रोहित शर्मा 2, शिखर धवन-दिनेश कार्तिक शून्य, श्रेयस अय्यर 9 और मनीष पांडे 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। वो तो पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने 65 रन बनाकर टीम इंडिया की लाज बचा ली और किसी तरह भारतीय टीम 100 रनों के पार पहुंची। हरी पिच पर सुरंगा लकमल टीम इंडिया के टैलेंटेड बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे और उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sunil-ambris-ruled-out-of-odi-series-against-new-zealand-due-to-fractured-forearm-668803″][/link-to-post]

मोहाली में टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस
धर्मशाला में पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने मोहाली में जमकर प्रैक्टिस की। एम एस धोनी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर खिलाड़ियों के साथ दूसरे मैच के लिए खास रणनीति बनाते दिखे। टीम इंडिया के लिए ये सब जरूरी भी है क्योंकि अगर मोहाली में मात मिल गई तो टीम इंडिया के हाथ से सीरीज चली जाएगी।

trending this week