×

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए पूरी तरह फिट हैं एंजेलो मैथ्यूज

मोहाली में हुए दूसरे वनडे के दौरान मैथ्यूज को मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो रही थी।

एंजेलो मैथ्यूज ने मोहाली वनडे में नाबाद शतक जड़ा था © AFP

भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले श्रीलंका टीम को बड़ी राहत मिली है। टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी और शानदार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज विशाखापत्तनम वनडे के लिए पूरी तरह फिट हैं। बता दें कि मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में मैथ्यूज ने नाबाद शतक लगाया था, इस दौरान उन्हें बार बार मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो रहा था। जिसके बाद तीसरे वनडे में उनके खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी। आज श्रीलंका टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहा ने सारी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि मैथ्यूज पूरी तरह फिट हैं और तीसरा वनडे मैच खेलेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-2nd-odi-ms-dhoni-almost-injures-himself-trying-to-get-thisara-perera-out-watch-video-669382″][/link-to-post]

गुरुसिंहा ने अपने बयान में कहा, “एंजेलो मैथ्यूज फिट है। आखिरी मैच के बाद उन्हें मांसपेशियों में दर्द की शिकायत थी लेकिन अब वो ठीक है। उन्होंने आज नेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी की। हमारे सभी 15 खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। वाइजैग वनडे से पहले श्रीलंका टीम ने कोच निक पोथास की देखरेख में करीबन 3 घंटे तक नेट में अभ्यास किया। वहीं भारतीय टीम ने मोहाली वनडे के बाद एक दिन आराम करने का फैसला किया।”

1-1 से बराबरी पर चल रही दोनों टीमों के लिए तीसरा वनडे करो या मरो का मैच होगा। श्रीलंका टीम पहले ही टेस्ट सीरीज हार चुकी है, ऐसे में उनके पास वनडे सीरीज जीत कर भारत से बदला लेने का मौका है। बता दें कि पिछले काफी समय से श्रीलंका कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। वाइजैग वनडे का समय मोहाली और धर्मशाला वनडे से अलग है, तीसरा वनडे दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।

trending this week