×

19, 6, 8, 2, 23, 15, 10, 27, 7, 0 संजू सैमसन के फ्लॉप टी20 करियर पर जमकर उड़ा मजाक, फैन्‍स ने किए कुछ ऐसे कमेंट

संंजू सैमसन के पास श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने का अच्‍छा मौका था.

India vs Sri Lanka, 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर फ्लॉप रहे. मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को बाहर निकालने की जगह संजू तीन गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

यह पहला मौका नहीं है जब संजू सैमसन (Sanju Samson) फ्लॉप रहे हों. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में मौका मिलने के बाद से ही वो लगातार फ्लॉप रहे हैं. अगर संजू सैमसन के टी20 करियर पर नजर डालें तो वो उनका सर्वाधिक स्‍कोर 27 रन हैं.

अपनी 10 टी20 पारियों में संजू सैमसन ने 19, 6, 8, 2, 23, 15, 10, 27, 7, 0 रन बनाए. अपने टी20 करियर में संजू ने 11.70 की औसत से 117 रन ही बनाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद आज सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को फैन्‍स ने जमकर ट्रोल किया.

खबर लिखे जाने तक भारत ने 45 रन के स्‍कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. आज कप्‍तान शिखर धवन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके अलावा देवदत्‍त पडीक्‍कल ने नौ और नितीश राणा ने छह रन बनाए. रुतुराज गायकवाड ने 14 रनों का योगदान दिया.

trending this week