श्रीलंकाई सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने बना दिया ये रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 15 विकेट झटके
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर एक ऐसा कारनामा किया है जो कि भारतीय वनडे इतिहास में कभी नहीं हुआ। बुमराह और भुवनेश्वर ने इस बाइलेट्रल सीरीज में फाइव विकेट हॉल लिए हैं। टीम इंडिया के इतिहास में पहली बार दो तेज गेंदबाजों ने बाइलेट्रल सीरीज में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। बुमराह ने तीसरे वनडे में 5 विकेट लिए थे जबकि भुवनेश्वर ने पांचवें वनडे में 5 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया
बुमराह का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में तो उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पांचवें वनडे में दो विकेट झटकते ही जसप्रीत बुमराह श्रीलंकाई सरजमीं पर खेली गई बाइलेट्रल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए । जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के 5 मैच में कुल 15 विकेट झटके हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का रिकॉर्ड तोड़ा है जिनके नाम श्रीलंका में खेली गई बाइलेट्रल सीरीज में 14 विकेट थे। वैसे आपको बता दें 5 मैचों की बाइलेट्रल सीरीज में पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने 15 विकेट लिए हैं। वनडे इतिहास के 'सर्वश्रेष्ठ' विकेटकीपर बने एम एस धोनी, लगा दिया 'शतक'
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे दांबुला में खेला गया जहां बुमराह ने 22 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके बाद पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए। तीसरा वनडे भी पल्लेकेले में खेला गया और यहां बुमराह ने अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। बुमराह ने सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद चौथे और पांचवें वनडे में भी बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
Also Read
- 'उसको छोड़ दे...' जब ईशांत ने नाराज कोहली को बुमराह से बात करने से रोका
- जसप्रीत बुमराह तय करें टेस्ट क्रिकेट खेलना है या नहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की सलाह
- IND vs AUS: क्या हो पाएगी जसप्रीत बुमराह की वापसी, रोहित शर्मा ने दिया क्या जवाब
- सिर्फ श्रीलंका सीरीज से नहीं बनेगी बात, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से भी बाहर होंगे बुमराह?
- जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर
COMMENTS