Advertisement

भारत बनाम श्रीलंका, पांचवां वनडे: टॉस हारकर पहले फील्डिंग करेगी टीम इंडिया, हुए 4 बदलाव

भारत बनाम श्रीलंका, पांचवां वनडे: टॉस हारकर पहले फील्डिंग करेगी टीम इंडिया, हुए 4 बदलाव

टीम इंडिया ने इस मैच के साथ चार तब्दीलियां की हैं।

Updated: September 3, 2017 4:02 PM IST | Edited By: Devbrat Bajpai

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में बारिश की खलल के बीच आधे घंटे देरी से टॉस हुआ। टॉस श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इस मैच में चार परिवर्तन किए हैं। शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और केदार जाधव की वापसी हुई है। वहीं श्रीलंकाई टीम में कुसल मेंडिस की जगह उपुल थरंगा खेल रहे हैं।

टॉस हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, "अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी करते। यह एक अच्छा बैटिंग ट्रैक दिखाई देता है। इसमें थोड़ी नमी है इसलिए हम एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं। हमें दोनों नई गेंदों को अच्छी तरह से इस्तेमाल करना होगा ताकि शुरुआती विकेट झटके जा सके। हम उसी मानसिकता से उतरेंगे, हमें जीतने के लिए खेलने की जरूरत है। हम ढिलाई बिल्कुल नहीं बरतेंगे। इससे हमें दबाव की परिस्थिति में उबरने में मदद मिलती है।"

कुछ देर पहले मैदान में बारिश जारी थी और खबरें आ रही हैं कि यह बारिश 8 बजे तक जारी रह सकती है। बहरहाल बारिश अभी के लिए थम गई है और मैच शुरू हो गया है। वैसे मैदान के ऊपर बादलों का झुरमुट अभई भई छाया हुआ है। आज टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अलग नजर आएगी। अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका पांचवें वनडे में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड]

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), उपुल थरंगा (कप्तान), दिलशान मुनावीरा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंडा सिरीवर्धना, वानिदु हसरंगा, अकिला दनंजया, मलिंडा पुष्पाकुमारा, विश्वा फर्नांडो, लसिथ मलिंगा।
Advertisement
Advertisement