Advertisement

कोलंबो में टीम इंडिया की 'जीत की तैयारी'

कोलंबो में टीम इंडिया की 'जीत की तैयारी'

टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

Updated: August 1, 2017 2:49 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया दूसरा मैच जीतने के लिए जमकर तैयारी कर रही है। भारतीय टीम अगर कोलंबो में आयोजित ये मैच भी जीत लेती है तो वो सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी। टीम इंडिया ने आज कोलंबो के मैदान पर अभ्यास किया। कोहली के साथ शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा नजर आए। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से खिलाड़ियों के अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो अपलोड किया।

 

3 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव दिख सकता है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फिट होने के बाद अगले टेस्ट में उनके खेलने की संभावना है। राहुल की टीम में वापसी के साथ अभिनव मुकुंद टेस्ट टीम से बाहर हो जाएंगे। वहीं श्रीलंका टीम में भी कप्तान दिनेश चंडीमल की वापसी हो गई है। निमोनिया के चलते पहले टेस्ट से बाहर हुए चंडीमल कोलंबो टेस्ट के लिए फिट हो चुके हैं। [ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसे तैयारी कर रहे हैं शिखर धवन]

Hello Colombo! #TeamIndia make their way to the nets for their practice session ahead of the 2nd Test #SLvIND pic.twitter.com/GTvCj8iUjm

— BCCI (@BCCI) August 1, 2017

कोलंबो टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद।
Advertisement
Advertisement