Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसे तैयारी कर रहे हैं शिखर धवन

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसे तैयारी कर रहे हैं शिखर धवन

धवन ने गॉल टेस्ट में 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

Updated: August 1, 2017 11:31 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारत बनाम श्रीलंका गॉल टेस्ट के मैन ऑफ द मैच रहे शिखर धवन दूसरे मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर अपने अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में शिखर जिम में एक्सरसाइज़ करते दिख रहे हैं, वीडियो के साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज के दिन का अभ्यास खत्म हुआ, ये मुझे काफी पसंद आ रहा है और हर रोज मैं आगे बढ़ रहा हूं, अपने आप को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं।" धवन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से लगातार फॉर्म में हैं और लगातार अभ्यास ही उनकी इस शानदार फॉर्म का कारण है।

Done with my training today. Loving it and moving forward everyday, trying to make myself better in my work inch by inchpic.twitter.com/fsPJLarMR8

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 31, 2017

धवन ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट की पहली पारी में 168 गेंदो पर 190 रन बनाए थे। हालांकि नुवान प्रदीप के ओवर में आउट होकर धवन अपने दोहरे शतक से चूक गए। दोनों टीमो के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो में खेला जाना है। पिछली बार जब टीम इंडिया श्रीलंका दौर पर थी तब धवन को हाथ में फ्रैक्चर की वजह से कोलंबो टेस्ट से बाहर होना पड़ा था लेकिन इस बार वह पिछले मैच के रनों का कोटा भी पूरा करना चाहेंगे। [ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी-युवराज सिंह के अगला विश्व कप खेलने पर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान]

धवन ने 2015 के श्रीलंका दौरे पर भी गॉल टेस्ट में शतक जड़ा था, धवन ने पहली पारी में 271 गेंदो पर 13 चौकों की मदद से 134 रन बनाए थे। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस दौरे पर खेले गए गॉल टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट पहले से बेहतर था और उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए थे।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement