×

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखना शानदार अनुभव : शिखर धवन

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा।

सूर्यकुमार यादव (BCCI)

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन का कहना है कि सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करने देखना शानदार है।

धवन का ये बयान श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद आया, जहां सूर्यकुमार ने 34 गेंदो पर 50 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और श्रीलंका को 38 रन से हराया।

मैच के बाद कप्तान ने कहा, “वो (सूर्यकुमार) एक महान खिलाड़ी हैं और हम उसे बल्लेबाजी करते देखने का आनंद लेते हैं। उसने मेरे ऊपर से दबाव हटाया और जिस तरह से वो सोच समझकर शॉट खेल रहा था उसे देखना शानदार था।”

हालांकि धवन ने ये भी माना कि टीम ने 10-15 रन कम बनाए, उन्होंने स्वीकार किया कि गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हमने शुरुआती विकेट खोने के बाद अच्छी बल्लेबाज की। बात एक दो बाउंड्री की है, हमें यकीन है था कि हम आगे बढ़ सकेंगे।”

कप्तान को यकीन है कि उनके स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्श करेंगे, और युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या ने इस बात को सच साबित किया।

धवन ने कहा, “वो (श्रीलंका के बल्लेबाज) अच्छा खेल रहे थे। हमें पता था कि हमारे स्पिनर इस विकेट पर अपना काम करेंगे। भुवी ने अच्छी गेंदबाजी की, केपी (क्रुणाल पांड्या) ने भी।”

इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “सभी आगे आए और वरुण (चक्रवर्ती) ने भी अपने पहले मैच में, कुछ रन देकर विकेट हासिल किया। उसे समझ पाना मुश्किल है, मैं उसके लिए खुश हूं।”

trending this week