भारत-श्रीलंका टी20 मैच पर फिर सकता है 'पानी'!
बुधवार शाम कोलंबो में भारी बारिश की आशंका
वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया बुधवार को श्रीलंका से एकलौते टी20 मुकाबले में भिड़ेगी। टीम इंडिया का इरादा इस मुकाबले को भी जीतना होगा लेकिन भारतीय टीम के इस मंसूबे पर बादल पानी फेर सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो कल कोलंबो में भारी बारिश की आशंका है। 6 सितंबर को मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। बारिश शाम 7 बजे शुरू हो सकती है। ये वही समय है जब टी20 मुकाबला शुरू होना है।
आपको बता दें कोलंबो में मंगलवार को भी पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते भारत और श्रीलंका की टीमों के प्रैक्टिस सेशन रद्द करने पड़े। बुधवार को भी कुछ ऐसी ही बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसा लग रहा है कि दोनों टीमें मैदान पर कदम भी नहीं रख पाएंगी। इस पूरे दौरे पर जबर्दस्त क्रिकेट देखने को मिला लेकिन आशंका है कि इस दौरे की समाप्ति बारिश से धुल जाएगी। धोनी ने बिजली की रफ्तार से उड़ा दी गिल्लियां, स्टंपिंग का 'पहला शिकार' अबतक हैरान !
श्रीलंकाई टीम के लिए ये सीरीज किसी सदमे से कम नहीं रही। श्रीलंका ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेला और फिर उसके बाद वनडे सीरीज में भी उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं श्रीलंका की टीम इससे पहले जिम्बाब्वे से भी वनडे सीरीज गंवा बैठी थी और बांग्लादेश ने भी उसे टेस्ट मैच में मात दी थी। भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान तो श्रीलंकाई फैंस के सब्र का बांध भी टूटा और तीसरे वनडे के दौरान फैंस ने मैदान पर बोतलें तक फेंकी। अब दौरे का आखिरी मैच भी अगर मेजबान टीम हार जाएगी तो क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगाt20
Also Read
- निदास ट्रॉफी 2018: टीम इंडिया में शामिल हुए विजय शंकर को जानें
- निदास ट्रॉफी 2018, पहला मैच: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी श्रीलंका, विजय शंकर को मिला मौका
- टी20 सीरीज हराने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को दिया 'गुरु ज्ञान'
- भारत दौरे से बेहतर खिलाड़ी बनकर लौट रहे हैं श्रीलंकाई क्रिकेटर: निक पोथास
- श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया ने मनाया क्रिसमस, महेंद्र सिंह धोनी बने सैंटा
COMMENTS