Advertisement

India vs Sri Lanka: मोहाली टेस्ट से पहले नेट्स पर उतरे विराट कोहली

India vs Sri Lanka: मोहाली टेस्ट से पहले नेट्स पर उतरे विराट कोहली

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा।

Updated: February 28, 2022 12:27 PM IST | Edited By: India.com Staff
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ब्रेक लेने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मैदान पर लौट आए हैं। कोहली ने चार मार्च से शुरू होने वाले मोहाली टेस्ट से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया।

कोहली के साथ रिषभ पंत (Rishabh Pant) भी नेट्स में नजर आए। बता दें कि पंत को भी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।

replaced

पंत-कोहली के अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), जयंत यादव (Jayant Yadav), हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) समेत तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav), विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) और युवा सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) भी अभ्यास करते दिखे।

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 12 से 16 मार्च के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
Advertisement
Advertisement