फ्लोरिडा में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने DLS नियम से 22 रन से जीत दर्ज की। भारत पहला मैच जीत चुका है। ऐसे में विराट कोहली की टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 51 गेंद पर 67 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 167/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान विंडीज ने रोवमेन पॉवेल 54(34) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 15.3 ओवरों में 98/4 रन बना लिए थे। जिसके बाद बारिश के चलते मैच आगे नहीं खेला जा सका।
पढ़ें:- स्मिथ ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक, इंग्लैंड के सामने 398 का विशाल लक्ष्य
क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट निकाले जबकि वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वेस्टइदंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज आठ रन पर ही टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इविन लुइस अपना खाता तक नहीं खोल पाए। दूसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें अपनी ही गेंद पर डाइव लगाकर कैच आउट किया। अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन भी 12 गेंद पर चार रन बनाकर सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
पढ़ें:- रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, बने टी20 में छक्कों के बादशाह
जल्द दो विकेट गिरने के बाद पॉवेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन 18(34) के साथ मिलकर रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों के बीच 72 रन की अहम साझेदारी बनी। पूरन ने बेहद धीमी गति से रन बनाए। इस साझेदारी को 14वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने पूरन को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करा चलता किया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने पॉवेल को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को दोहरी सफलता दिलाई।
इसके बाद कीरोन पोलार्ड 8*(8) और शिमरोन हेटमेयर 6*(4) मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे। तभी 15.3 ओवर के बाद तेज बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।