Shamarh Brooks, Jermaine Blackwood @ windies/Twitterजमैका टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन के दौरान मेजबान वेस्टइंडीज ने सधी हुई बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज ने इस सेशन में दो विकेट खोए। साथ ही उन्होंने कुल स्कोर में 100 रन भी जोड़ लिए हैं। वेस्टइंडीज का कुल स्कोर अब चार विकेट के नुकसान पर 145 रन हो गया है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 13 ओवर बल्लेबाजी के बाद 45 रन बनाए थे। डेरेन ब्रावो 18 और शामराह ब्रूक्स चार रन बनाकर मैदान पर मौजूद थे। ब्रावो तीसरे दिन के खेल के दौरान अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह की बाउंसर हेलमेट पर लगने से चोटिल हो गए थे। कुछ समय तक फीजियो से प्राथमिक उपचार लेने के बाद वो बल्लेबाजी करते रहे।
पढ़ें:- बुमराह की बाउंसर पर घायल हुए ब्रावो, बीच मुकाबले में यह खिलाड़ी बना प्लेइंग-XI का हिस्सा
मैच के चौथे दिन अपने स्कोर में पांच रन और जोड़ने के बाद ब्रावो असहज महसूस करने लगे। जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। नए बललेबाज रोस्टन चेस 12 रन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
बल्लेबाजी के लिए आए शिमरोन हेटमेयर महज एक रन बनाने के बाद इशांत शर्मा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे।
पढ़ें:- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी किया गया गिरफ्तारी वारंट
आईसीसी के नए नियम के तहत चोटिल खिलाड़ी की जगह टेस्ट मैच के बीच में नया खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है। इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी व गेंदबाजी की इजाजत भी होती है। इस नियम के तहत ब्रावो के स्थान पर जेरेमी ब्लैकवुड को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। ब्लैकवुड ने लंच तक 42 गेंद खेलने के बाद 33 रन बना लिए हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर ब्रूक्स 84 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी बन गई है।