Hanuma Vihari top-scored for India in the series with 289 runs. © AFPजमैका टेस्ट के दूसरे दिन पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा। कल के स्कोर 264/5 से आगे खेलते हुए भारत ने हनुमा विहारी 84(158) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से लंच तक सात विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं। इस सेशन मे भारत ने 72 रन बनाए।
टीम इंडिया ने इस सेशन में रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा के विकेट गंवाए। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हुई और रिषभ पंत जेसन होल्डर की गेंद पर कल के स्कोर 27 रन पर बोल्ड हो गए। जिसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए।
पढ़ें:- शास्त्री ने बताया आखिर क्यों जमैका टेस्ट में अश्विन पर जडेजा को तरजीह दी गई
जडेजा बल्ले से केवल 16 रन का योगदान ही दे पाए। हालांकि पारी में 69 गेंदों का सामना कर जडेजा ने यह एक बार फिर बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में टिक कर लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। वो रखीम कॉर्नवेल की गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में डेरेन ब्रावो को आसान कैच दे बैठे।
पढ़ें:- रमीज राजा बोले- कोच को कप्तान से ज्यादा तरजीह मिलना क्रिकेट के लिए हो सकता है भयानक
नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए इशान शर्मा 20 गेंद का सामना करने के बाद 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच में वेस्टइंडीज की खराब फील्डिंग का फायदा भी टीम इंडिया को मिला 113वें ओवर में विहारी को एक जीवनदान मिला। कॉर्नवेल की गेंद पर विहारी के बल्ले का एज लगते हुए बॉल स्लिप में खड़े जॉन कॅम्पबेल के हाथ में लगी, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ पाए। बॉल पीछे चौके के लिए चली गई।