×

विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऐसा हो सकता है भारत का प्‍लेइंग-XI

भारतीय समयानुसार मैच शनिवार रात आठ बजे से खेला जाएगा।

Virat Kohli Rishabh Pant AFP

Virat Kohli with Rishabh Pant (File Photo) @ AFP

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच शनिवार को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाना है। विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज की चुनौती के लिए तैयार है। चयनकर्ताओं ने टी20 के लिए युवा टीम वेस्‍टइंडीज भेजी है। आईये जानते हैं इस मैच के लिए टीम इंडिया के संभावित प्‍लेइंग इलेवन के बारे में।

सलामी बल्‍लेबाज

सलामी बल्‍लेबाजी में टीम इंडिया के पास बदलाव का ज्‍यादा स्‍कोप नहीं है। विश्‍व कप 2019 में चोटिल हुए शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने उपकप्‍तान रोहित शर्मा आएंगे। अपने तय स्‍थान तीसरे नंबर पर कप्‍तान विराट कोहली बल्‍लेबाजी करेंगे।

नंबर चार पर श्रेयस अय्यर या रिषभ पंत को मौका

आईपीएल में श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से बल्‍लेबाजी करते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नंबर-चार की परेशानी को दूर कर सकते हैं। केएल राहुल भी विश्‍व कप के दौरान नंबर-चार पर बल्‍लेबाजी कर चुके हैं। राहुल को विश्‍व कप में वैकल्पिक सलामी बल्‍लेबाज के रूप में जगह दी गई थी। शिखर धवन के चोटिल होने से पहले उन्‍होंने नंबर चार पर ही बल्‍लेबाजी की थी। हालांकि ज्‍यादा संभावना इस बात की है कि चौथे और पांचवें नंबर पर अय्यर और पंत को टीम मैनेजमेंट मौका देगा।

छठा और सातवां स्‍थान

हार्दिक पांड्या को वेस्‍टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है। ऐसे में टीम मैनेजवेंट छठे स्‍थान पर उनके भाई क्रुणाल पांड्या को मौका दे सकता है। क्रुणाल टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। वो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्‍ले से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। विश्‍व कप के सेमीफाइनल मुकबले में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जुझारू पारी खेलने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नंबर-सात पर खेलना भी लगभग तय लग रहा है।

भुवी, खलील और दीपक चाहर संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

टी20 और वनडे टीम से अनुभवी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में भुवनेश्‍वर कुमार तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे खलील अहमद और दीपक चाहर को भुवी के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा स्‍पेशलिस्‍ट स्पिन गेंदबाज के रूप में वाशिंगटन सुंदर को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

trending this week