Advertisement

दूतावास के स्‍टाफ से दुर्व्‍यवहार पर BCCI टीम मैनेजर को लगा सकता है फटकार

भारत की टीम इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे बुधवार को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलना है।

दूतावास के स्‍टाफ से दुर्व्‍यवहार पर BCCI टीम मैनेजर को लगा सकता है फटकार
Updated: August 13, 2019 9:34 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रहमण्यम को वेस्टइंडीज के वर्तमान दौरे के दौरान देश के उच्चायोग के अधिकारियों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने के लिये बीसीसीआई कड़ी फटकार लगा सकता है।

सुब्रहमण्यम का रवि शास्त्री की अगुवाई वाले सहयोगी स्टाफ के साथ 45 दिन का कार्यकाल बढ़ाया गया था और कैरेबियाई सीरीज के बाद उनके पद पर बने रहने की संभावना नहीं है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा तीन सितंबर को समाप्त होगा।

बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘भारतीय टीम को सरकार के निर्देश पर जल संरक्षण पर एक छोटे विज्ञापन की शूटिंग करनी थी। यह पता चला है कि बीसीसीआई ने दो उच्चायोगों को सूचित किया कि सुब्रहमण्यम इसमें उनका सहयोग करेगा क्योंकि वह प्रशासनिक मैनेजर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘त्रिनिदाद एवं टोबैगो में जब भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुब्रहमण्यम से उनके सहयोग के लिये बात की तो उन्होंने उनसे रूखे अंदाज में कहा, ‘‘मेरे लिये इतने अधिक संदेश मत भेजो।’ बीसीसीआई को पता चला है कि सुब्रहमण्यम ने उनके फोन भी उठाये जबकि वे सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे थे।’’

सुब्रहमण्यम से संपर्क करने के लिये लगातार प्रयास किये गये लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी। सुब्रहमण्यम 2017 में टीम के प्रशासनिक मैनेजर बने थे। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सुब्रहमण्यम को गयाना में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के शीर्ष अधिकारियों से साथ सहयोग करने के लिये कहा गया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement