शोएब अख्तर (Twitter)पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारत तो पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा है और वो इस्लामाबाद से कभी युद्ध नहीं करना चाहता है।
अख्तर ने एक टीवी चैट शो में कहा, “भारत बहुत ही बेहतरीन जगह है और वहां के लोग भी बहुत ही अच्छे हैं। मुझे तो कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें पाकिस्तान से कोई दुश्मनी है या किसी तरह का युद्ध चाहिए, लेकिन जब कभी भी मैं उनके टीवी को देखता हूं तो ऐसा लगता है मानो कल ही युद्ध होने वाली है।”
उन्होंने कहा, “मैं भारत के काफी जगहों पर गया हूं और उस देश को बहुत ही पास से देखा है। आज मैं ये कह सकता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ काम करने को मर रहा है।”
स्वदेश लौटने के लिए कोलकाता रूकी दक्षिण अफ्रीकी टीम, कैब अध्यक्ष ने की अगवानी
कोरोनावायरस के मुद्दे पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे उम्मीद है भारत इस घाटे को आने नहीं देगा। मैं उम्मीद करता हूं कि वो बेहतर करें, लेकिन जो कुछ भी इस वक्त हो रहा है वो तो बहुत ही दुर्भाग्यशाली है।”