×

'बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए नंबर 6 पर राहुल को मौका दें; ऊपरी क्रम में खेलें हनुमा विहारी'

पूर्व भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि ऑलराउंडर हनुमा विहारी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।

(IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि एडिलेड टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा। प्रसाद के मुताबिक बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

प्रसाद ने ऑलराउडंर खिलाड़ी हनुमा विहारी की तारीफ की और कहा कि राहुल को नंबर-6 पर मौका देकर विहारी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खिलाया जाना चाहिए।

पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “विहारी की तकनीत और टेंपरामेंट शानदार है और वो टेस्ट टीम में लंबे समय तक खेल सकता है। विराट की गैरमौजूदगी में, ये उसके और केएल के लिए आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका होगा।”

पृथ्वी शॉ के विकेट ने दोनों पारियों में टीम इंडिया को बैकफुट पर भेजा: एडम गिलक्रिस्ट

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “मैं विहारी को आगामी टेस्ट मैचों में चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। वो एक हिम्मतवाला लड़का है और मुझे विश्वास है कि वो चुनौती पर खरा उतरेगा। केएल इस सीरीज में नंबर-6 पर अच्छा खेल सकता है।”

गौरतलब है कि राहुल ने अब तक अपने टेस्ट करियर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है। वहीं विहारी निचले क्रम में खेलते हैं। एडिलेड टेस्ट में नंबर 6 पर खेलते हुए विहारी ने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में केवल 8 रन बनाए थे।

trending this week