×

India Women vs England Women, 3rd ODI: मिताली राज ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक, चार विकेट से जीता भारत

India Women vs England Women, 3rd ODI: मिताली राज 11 रन बनाते ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं.

India Women vs England Women, 3rd ODI: इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की. मैच की हीरो कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) बनी. उन्‍होंने 86 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली. वो टीम की जीत सुनिश्चित करने के बाद ही पवेलियन लौटी. मिताली राज ने भी टीम के लिए 49 रनों का अहम योगदान‍ दिया.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड की महिला टीम 47वें ओवर में 219 रनों पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत ने आखिरी ओवर में मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया है. ये मैच 47 ओवरों का था. भारतीय महिला टीम की इस जीत के बावजूद भी इंग्‍लैंड की टीम वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज नौ जुलाई को शुरू होने जा रही है.

मिताली राज (Mithali Raj) ने 75 रन की अपनी पारी में 11 रन जोड़ने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं. मिताली ने इंग्लैंड की ही चार्लोट एडवडर्स को पीछे छोड़ा. मिताली के अलावा भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्नेह राणा ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए.

स्नेह और मिताली (Mithali Raj) के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी भारत को जीत के करीब लेकर आई. अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे और मिताली स्टाइल में चौका लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

इंग्लैंड की ओर से सोफी एसलेस्टन सबसे सफल बॉलर रहीं. सोफी ने 10 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए. इससे पहले, दीप्ति शर्मा (3/47) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 219 रनों पर रोक दिया.

बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ और मैच को 47 ओवर कराने का फैसला लिया गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड को 47 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंग्लैंड की ओर से नताली स्काइवर ने 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए.

trending this week