×

लिजेले ली, लौरा वोल्वार्ट की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दी मात

पहले वनडे मैच में रविवार को भारतीय महिला टीम को आठ विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

(ICC)

सलामी बल्लेबाज लिजेले ली और लौरा वोल्वार्ट की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारतीय महिला टीम को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज के 85 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी के बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। मिताली ने इसके साथ ही करियर का 54वां अर्धशतक बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ली के 122 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 83 रन और वूलवार्ड्ट के 110 गेंदों पर 12 चौकों के सहारे 80 रन की बदौलत 40.1 ओवर में दो विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।

IPL 2021: खाली स्टेडियमों में खेला जाएगा 14वां सीजन; घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी टीमें

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद शानदार रही औ्रर ली और वोल्वार्ट ने पहले विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की। हालांकि झूलन गोस्वामी ने वोल्वार्ट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद झूलन ने कप्तान सुने लूस को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। लूस ने नौ गेंदों पर एक रन बनाए। भारत की ओर से झूलन ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

इससे पहले, भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और मिताली के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 40 रन, दीप्ति शर्मा शर्मा 27 और स्मृति मंधाना ने 14 रन बनाए जबकि पूनम यादव नौ रन बनाकर नाबाद रहीं।

IPL 2021 Full Schedule: मुंबई इंडियंस, CSK, RCB, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, KKR, दिल्ली कैपिटल, SRH का पूरा शेड्यूल देखें

दक्षिण अफ्रीका की ओर से शब्निम इस्माइल ने तीन विकेट, नोनकुलुलेको मलाबा ने दो, मरिजाने काप, अयाबोंगा खाका और कप्तान सुने लूस ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय महिला टीम का पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा।

trending this week