Advertisement

ईशान का नाम लेकर टीम इंडिया की बैटिंग को गंभीर ने दी बड़ी सलाह

ईशान का नाम लेकर टीम इंडिया की बैटिंग को गंभीर ने दी बड़ी सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य गौतम गंभीर ने एक बहुत काम की सलाह दी है. गंभीर ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी खेलना सीखना होगा.

Updated: January 30, 2023 11:04 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के प्रदर्शन से बहुत खुश नजर नहीं आ रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ईशान का खेल बहुत अच्छा नहीं रहा है. रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में हराया. भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य था लेकिन इसे हासिल करने में उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में दोहरा शतक जमाया था. उसके बाद से उनके खेल में लगातार निरंतरता का अभाव नजर आया है.

दोहरा शतक लगाने के बावजूद ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया था. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लौटे. हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिला. ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मौका मिला है लेकिन वह बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए हैं.

भारत ने न्यूजीलैंड को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में छह विकेट से हराया. गंभीर ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को बड़े शॉट मारने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट करने पर भी ध्यान देना चाहिए. सिर्फ ईशान किशन ही नहीं बल्कि गंभीर का मानना है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली पूरी भारतीय टीम स्पिनर्स के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'बल्लेबाजों के तरकश में सिर्फ एक ही तीर नहीं होना चाहिए. स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए. बल्लेबाजों को जमीनी शॉट खेलने का तरीका भी मालूम होना चाहिए. बड़े शॉट लगाने आसान है लेकिन साथ ही स्ट्राइक बदलने का तरीका भी मालूम होना चाहिए. स्पिनर्स के लिए इस पिच से काफी मदद थी. लेकिन यही बल्लेबाजों का हुनर होता है. लेकिन भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. जब माइकल ब्रेसवेल ईशान किशन को गेंदबाजी करने आए तो आप यह साफ तौर पर देख सकते हैं.'

गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि इन युवा खिलाड़ियों को जल्द ही छोर बदलने की कला भी सीखनी होगी क्योंकि इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं है. ऐसी पिच पर सिक्स लगाना आसान नहीं है. यह देखकर हैरानी हो रही है क्योंकि जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और उसके बाद वह संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. हर किसी को यह लग रहा था कि जिस तरह की पारी उन्होंने खेली थी उसके बाद उनका ग्राफ लगातार ऊपर ही जाएगा.'

किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल सिर्फ 5 गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए. गंभीर ने कहा, 'उन्हें स्पिन गेंदबाजी खेलने पर काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि कई टीमें उनके खिलाफ पहले छह ओवरों में स्पिनर्स को मौका देना शुरू कर देंगे. अब चूंकि वह तेज गेंदबाजी बहुत अच्छी खेलते हैं तो जितना जल्दी वह स्पिनर्स के खिलाफ अपने खेल में सुधार कर लेंगे उतना उनके लिए अच्छा होगा. खास तौर पर टी20 फॉर्मेट में तो उन्हें यह जल्द से जल्द कर लेना चाहिए.'
Advertisement
Advertisement