×

श्रीलंका को मिल गया तूफानी बल्लेबाज, प्रैक्टिस मैच में खेली ताबड़तोड़ पारी

लंच तक श्रीलंका ने 138/1 का स्कोर बना लिया है।

दिमुथ करुणारत्ने © Getty Images
दिमुथ करुणारत्ने © Getty Images

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले अभ्यास मैचों का सिलसिला शुरू हो गया है। आज से श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ अपना पहला दो दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। टॉस बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के कप्तान संजू सैमसन ने जीता और श्रीलंका टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। श्रीलंका टीम के दोनों ओपनरों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए करीब साढ़े पांच रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बनाए। दोनों ने आपस में 100 रनों की भागेदारी 19वें ओवर में कर ली।

इसी बीच 22 साल के सदीरा समाराविक्रमा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। सदीरा का दूसरे छोर से दिमुथ करुणारत्ने ने अच्छा साथ निभाया। इस दौरान वैसे तो दोनों ने करारे प्रहार किए लेकिन सदीरा ज्यादा ही आतिशी नजर आए। सदीरा 77 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए। सदीरा को अवेश खान ने तन्मय अग्रवाल के हाथों झिलवाया। सदीरा के आउट होने के तुरंत बाद दिमुथ करुणारत्ने (50) रिटायर्ड हर्ट हो गए।

22 साल के सदीरा ने पिछले ही दिनों पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में कुल 51 रन बनाने में कामयाब हुए थे। सदीरा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ सीमित ओवर क्रिकेट में भी डेब्यू किया था और दोनों ही पारियों में 0,0 पर आउट हुए थे। वैसे जिस तरह की फॉर्म सदीरा ने इस प्रैक्टिस मैच में दिखाई है उससे उनके इरादे साफतौर पर जाहिर हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने लंच तक पहली पारी में 27 ओवरों में 138/1 का स्कोर बना लिया है। क्रीज पर लाहिरू थिरिमाने 2, और एंजलो मैथ्यूज 3 खेल रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/akshar-patel-buys-land-rover-worth-inr-45-lakhs-658935″][/link-to-post]

बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने अबतक कुल 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। जिसमें सिर्फ अवेश खान ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। बावांका संदीप ने 7 ओवरों में 41 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। रवि किरन ने 5 ओवरों में 37 रन दे डाले, कोई विकेट नहीं लिया। अवेश खान ने 8 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट झटका। वहीं जलज सक्सेना ने 7 ओवरों में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।

trending this week