मिताली राज © Getty Imagesभारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला वनडे विश्व कप को 2021 से 2022 स्थगित किए जाने से परेशान नहीं है। सीनियर भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि इस स्थिति के कुछ सकारात्मक पक्ष भी हैं।
मिताजी जो कि 2022 तक 39 साल की हो जाएंगी, उन्होंने ट्विटर के जरिए आईसीसी के महिला वनडे विश्व कप को स्थगित किए जाने के फैसला पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
राज ने लिखा, “किसी भी स्थिति में कुछ ना कुछ सकारात्म होता है, इस मामले में भी ऐसा है, मैं कहूंगी कि तैयारी और आयोजन के लिए ज्यादा समय मिला। हमारा लक्ष्य और नजरिया वही है।”
कप्तान के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के और सदस्यों ने भी आईसीसी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी। भारतीय गेंदबाज शिखा पांडे ने लिखा, “ये जानकर दुख हुआ कि विश्व कप को स्थगित कर दिया है। लेकिन शायद, हमें यहां एक कदम पीछे लेकर बड़ी तस्वीर देखनी चाहिए। उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य होंगे।”
आईसीसी के प्रमुख अधिकारी मनु साहनी ने कहा, “हमने हर प्रतिस्पर्धी देश के खिलाड़ियों को विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करने का पूरा मौका देने के लिए ICC महिला क्रिकेट विश्व कप को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।”