खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से दरकिनार किए गए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अब काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरी में विजय कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
चेन्नई के इस 34 वर्षीय ओपनर ने एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। मुरली 2018 काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे मुकाबलों में एसेक्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
मुरली विजय को इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला था। लेकिन विजय 4 पारियों में सिर्फ 26 रन ही बना पाए थे। इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने भारत की ओर से एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में 53 रन बनाए थे।
विजय ने कहा, ‘ मैं एक महीने तक भारतीय टीम के साथ यहां (इंग्लैंड) था और मैंने देखा कि यहां कितने दर्शक आते हैं। मैं एसेक्स के लिए खेलने को उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम कुछ मच जीतेंगे।’
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट (एजबेस्टन) मैच में विजय पहली पारी में 20 जबकि दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें पहली पारी में युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन और दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था।
लॉडर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वो खाता भी नहीं खोल सके थे। दोनों पारियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मुरली को अपना शिकार बनाया था।
मुरली विजय के जुड़ने से खुश है एसेक्स काउंटी क्लब
एसेक्स काउंटी क्लब के हेड कोच एंथनी मैक्ग्राथ ने कहा, ‘ हम इस बात से खुश हैं कि विजय ने हमारी टीम से खेलने का फैसला लिया। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने बतौर ओपनर काफी रन बनाए हैं।’
10 को नॉटिंघमशॉयर के लिए 4 दिवसीय मैच में खेलेंगे
विजय 10 सितंबर से ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशॉयर में शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच में खेलेंगे। इसके बाद वह 18 सितंबर से वारेस्टरशर के खिलाफ चेम्सफोर्ड में घरेलू मैदान पर खेलेंगे और अपने अभियान का अंत 24 सितंबर से ओवल में सर्रे के खिलाफ करेंगे।
…ताकि दौड़ में बने रहें
इस समय ओपनर शिखर धवन और लोकेश राहुल भी फॉर्म में नहीं हैं। बीसीसीआई ने मुरली विजय के लिए काउंटी मैच आयोजित कराए ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दौड़ में बने रहें।
59 टेस्ट खेल चुके हैं विजय
मुरली विजय ने 59 टेस्ट मैचों में 12 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से कुल 3, 933 रन बनाए हैं। वहीं 17 वनडे मैचों 339 रन और 9 टी-20 मैचों में वह कुल 169 रन बना चुके हैं।