×

अस्पताल में बेड पर पड़ा है टीम इंडिया का तेज गेंदबाज, 2018 में भारत के लिए किया था डेब्यू

इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 11 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले. वनडे में उनके नाम 15 और टी-20 में 13 विकेट है.

Khaleel Ahmed

Khaleel Ahmed (Photo-Twitter)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद इन दिनों अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. खलील अहमद ने भारत के लिए 2018 में डेब्यू किया था, हालांकि पिछले तीन साल वह टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.

खलील अहमद ने सोमवार को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अस्पताल में बेड पर लेटे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा..क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल है. यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि मैं खराब स्वास्थ्य  की वजह से इस रणजी सीजन में होने वाले ज्यादातर मुकाबलों में नहीं खेल पाऊंगा. मैं वापसी की राह पर हूं और जैसे ही फिटनेस हासिल हो जाती है, मैं वापसी की कोशिश करूंगा.

खलील अहमद ने साल 2018 में हांगकांग के खिलाफ एशिया कप में वनडे में डेब्यू किया था, भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था और खलील इस टीम का हिस्सा थे. वहीं टी-20 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला. उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले. वनडे में उनके नाम 15 और टी-20 में 13 विकेट है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस है. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सैमुएल्स, शिमरन हेटमायर और रोवमेन पॉवेल को अपना शिकार बनाया था.

25 साल के खलील अहमद ने आईपीएल के 34 मैचों में 38 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा था. आईपीएल के 11वें एडिशन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर तीन करोड़ रूपए की बोली लगाई थी.

trending this week