IPL 2021: Kyle Jamieson ने Virat Kohli को बताया 'प्यारा इंसान', कहा- उनको जीतने का शौक है
काइल जैमिसन रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हैं.
Indian Premier League 2021: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने आईपीएल की टीम रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) कप्तान की तारीफ की है. जैमिसन विराट कोहली (Virat Kohli) एक प्यारे व्यक्ति हैं जो मुकाबलों को जीतने का शौक रखते हैं.
जैमिसन ने सेन्ज रेडियो के शो में कहा, "वह एक बेहतरीन इंसान हैं. मैं कई बार उनके खिलाफ खेला हूं, वह मैदान पर काफी तीव्र और उग्र हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह काफी अच्छे हैं. कोहली जीतना पसंद करते हैं."
जैमिसन को बेंगलोर ने नीलामी में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने आईपीएल 2021 के सात मैचों में नौ विकेट लिए और बल्ले से 56 रनों का योगदान दिया.
जैमिसन ने कहा, "यह देखना अच्छा है कि कैसे अलग लोग काम करते हैं. हमारी टीम में कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी हैं. ऐसे टूर्नामेंट में शामिल होना सुखद है."
आरसीबी की टीम अंक तालिका में सात मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. उनका आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सामना 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.
COMMENTS