IND vs BAN: रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान लगी चोट, अस्पताल ले जाया गया
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में स्लिप में फील्डिंग करते हुए रोहित के बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी।
मोहम्मद सिराज के पहले ओवर की चौथी गेंद एनामुल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े रोहित के पास गई जिन्होंने कैच टपका दिया। इसके बाद रोहित कराहते नजर आए और उनके बाएं हाथ के अंगूठे में से खून भी निकलता दिखा। रोहित की चोट को लेकर ताजा अपडेट ये है कि उन्हें एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रोहित की चोट अगर गंभीर हुई तो उनका तीसरा वनडे में खेलना मुश्किल हो सकता है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पहला वनडे हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। ऐसे में रोहित की चोट टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
दूसरे वनडे की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव है। हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया ने 2 बदलाव किए हैं। शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल आए हैं। कुलदीप सेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश: लिटन दास, नाजमुल हुसैन शांतो, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदउल्लाह, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, इबादत हुसैन चौधरी। भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षप पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।Rohit sharma got injured #Rohitsharma pic.twitter.com/4IAOHpt1Ua
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 7, 2022
Also Read
- वर्ल्ड कप में जल्दी मैच शुरू करने के अश्विन के सुझाव को रोहित शर्मा का समर्थन, कहा...
- सुनील गावस्कर ने बताया आखिर क्यों विराट और रोहित को नहीं मिल रही टी20 टीम में जगह
- रनों का अंबार लगा कोहली ने जीता 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, क्रिस गेल को भी पछाड़ा
- टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से किया क्लीन स्वीप, जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ?
- IND vs SL: भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी विराट कोहली के 46वें शतक की जय-जयकार
COMMENTS