shikhar dhawan (Twitter Photo)त्रिनिदाद: भारतीय टीम के लिए जीत आसान नहीं थी लेकिन अक्षर पटेल की पारी ने इसे संभव कर दिखाया। आखिरी ओवर तक गए इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो न सका। पटेल ने धैर्य और संयम बनाए रखा। भारत ने दो गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन होना लाजमी था।
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम सीरीज जीत का जश्न मना रही है। धवन ने लिखा है, ‘प्रतिभा से आप मैच जीतते हैं लेकिन टीमवर्क और समझदारी से चैंपियनशिप जीती जाती है! कमाल के मैच के लिए शाबाश!’
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि खिलाड़ियों में जीत के बाद कितना जोश भरा हुआ है। शिकर धवन के साथ ही बाकी खिलाड़ी भी जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने अनपे 100वें वनडे इंटरनैशनल में सेंचुरी लगाई। धवन ने मैच के बाद होप को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अपने 100वें वनडे इंटरनैशनल में सेंचुरी लगाई थी तो यह बहुत खास था। मैं होप को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं।’ टीम के खिलाड़ियों के बारे में धवन ने कहा, ‘लड़के सीख रहे हैं। सपॉर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया जो इतना अच्छा काम कर रहे हैं।’