भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये तीन मैच 22 जुलाई से 27 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।
ये तीन मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन और त्रिनिदाद में खेले जाएंगे।
शुभमन गिल को दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे टीम में जगह मिली है। वहीं संजू सैमसन भी एक साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। सैमसन ने अपना इकलौता वनडे इंटरनैशनल मैच बीते साल जुलाई में श्रीलंका में खेला था। उनके अलावा ईशान किशन भी टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं।
बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को एक बार फिर मौका मिला है। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं। इनके साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज हैं। वहीं युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल फिरकी आक्रमण पूरा करेंगे।
आवेश खान को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में चुने जाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शामिल नहीं किया गया है। हां बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को जगह मिली है।
तीन वनडे इंटरनैशनल के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा (उपकप्ता), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह