×

IND vs SA: भारत ने रोका साउथ अफ्रीका का विजयी रथ, लगातार 7 हार के बाद दर्ज की पहली जीत

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन की अर्धशतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 19.1 ओवरों में 131 रनों पर ढेर हो गई।

bcci

भारत ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे T20I मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन की अर्धशतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 19.1 ओवरों में 131 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से हर्षल पटेल सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाने में सफल रहे। वहीं, युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।

भारत को लगातार 7 हार के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत हासिल हुई है। इससे पहले 2 टेस्ट, 3 वनडे और इस 5 मैचों की T20I सीरीज के 2 मुकाबलों में भारत को हार मिली थी।

इससे पहले टॉस हारकर भारत के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए शानदार 97 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ 57 रन के स्कोर केशव महाराज का शिकार बने। इस बीच किशन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

13वें ओवर में अय्यर (14) के सस्ते में आउट होने के बाद पंत आए लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। पंत 6 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक भी 6 रन से ज्यादा नहीं बना सके। हार्दिक 21 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रनों तक पहुंचाया।

इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी खराब रही और उसने 40 रन के भीतर ही 3 अहम विकेट गंवा दिए।  चहल और हर्षल की गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। हेनरिक क्लासेन ने 29 रन बनाए जो मेहमान टीम की ओर से सर्वाधिक निजी स्कोर रहा।

 

 

 

 

trending this week