×

भारत विश्व कप से बाहर फिर भी फाइनल देखने पहुंचेंगे भारतीय फैंस !

लॉर्ड्स में 14 जुलाई का होने वाले विश्व कप के खिताबी मुकाबले के लिए बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है।

Indian ctricket fan during world cup

भारतीय टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंची हो लेकिन इसके बावजूद लॉर्ड्स में 14 जुलाई का होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के खिताबी मुकाबले के लिए बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है।

फाइनल के सभी टिकट बिक चुके हैं और सेमीफाइनल में भारत की हार के बावजूद महीनों पहले यात्रा की योजना बनाने वाले 90 प्रतिशत प्रशंसकों के ‘क्रिकेट के मक्का’ लार्ड्स पर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद में आने की संभावना है। कई लोगों ने उम्मीद की थी कि भारतीय प्रशंसक फाइनल के अपने टिकट बेच देंगे जो उन्होंने विराट कोहली की टीम के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की उम्मीद के साथ खरीदे थे।

पढ़ें: AUS पर 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा ENG

आईसीसी की टिकट वेबसाइट से भी पुष्टि होती है कि टिकटों की पुन: बिक्री के मामले काफी कम हैं। टिकट खरीदने वाले ने अगर वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है और अगर कोई व्यक्ति अपना टिकट बेचने का इच्छुक है तो पहले व्यक्ति के पास इसकी पुष्टि का ईमेल पहुंच जाएगा।

विभिन्न वर्ग के सभी टिकट बिक चुके हैं जिसमें कांस्य (95 पाउंड), रजत (195 पाउंड), स्वर्ण (295 पाउंड) और प्लेटिनम (395 पाउंड) वर्ग के टिकट शामिल हैं। इन सभी वर्गों में नाबालिगों के टिकट 20, 30 और 40 पाउंड के हैं और ये सब भी बिक चुके हैं।

पढ़ें:- आईसीसी फाइनल से पहले लॉर्ड्स को घोषित करेगा ‘नो फ्लाइंग जोन’

जब यह पूछा गया कि क्या भारत की हार के बाद टिकट बेचने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है तो आईसीसी के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘पुन: बिक्री का मंच व्यस्त है और काफी लोग टिकट मांग रहे हैं लेकिन काफी कम लोग टिकट बेच रहे हैं। इसलिए रुचि अब भी काफी अधिक है। अगर वे टिकट बेचना चाहते हैं तो हमारे पास मंच है।’’

इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल बाद विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मत भूलिए कि भारत के अधिकांश प्रशंसक ब्रिटेन के नागरिक भी हैं और वे इंग्लैंड के समर्थन के लिए आ सकते हैं।’’

आईसीसी के एक सूत्र ने कहा कि अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से फाइनल देखने आ रहे भारतीयों की बुकिंग हो चुकी है।

trending this week